Trending Now


बीकानेर,अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति कि राज्य महासचिव डॉ सीमा जैन ने बताया कि आज स्थानीय नरेंद्र ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की राज्य सम्मेलन हेतु गठित स्वागत समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में 1 से 3 अगस्त तक बीकानेर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन की तैयारीयों का जायजा लेते हुए आगे की योजना तय की गई। बैठक को संबोधित करते हुए स्वागत समिति अध्यक्ष गिरधारी लाल महिया पूर्व विधायक श्रीडूंगरगढ़ ने कहा कि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि सीकर सांसद अमराराम होंगे तथा सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष पी के श्रीमती पूर्व लोकसभा सांसद करेंगी। बतौर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले होंगीं। सम्मेलन में राज्य प्रभारी आशा शर्मा पर्यवेक्षक के तौर पर उपस्थित होगी। बैठक की अध्यक्षता सीकर शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ नेता सोहन गोदारा ने की तथा गोदारा ने कहा कि बीकानेर को बड़ी जिम्मेदारी मिली है पूरे राजस्थान से लगभग 300 से अधिक महिला प्रतिनिधि इस सम्मेलन में तीन दिन तक बेहतर संघर्षों की योजना बनाएगी और प्रदेश में महिलाओं की सामाजिक,राजनीतिक और आर्थिक चेतना को विकसित करेंगे। बैठक में कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने विभिन्न व्यवस्थाओं हेतू विभिन्न कमेटीयों की जिम्मेदारी तय की, और बताया कि यह सम्मेलन नोखा रोड स्थित आशीर्वाद भवन में संपन्न होगा। बैठक में विभिन्न जनवादी संगठनों के नेतृत्वकारी साथी उपस्थित रहे। सीपीआईएम जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल, लुणकरणसर सचिव रामप्रताप पटीर, श्रीडूंगरगढ़ सचिव मुखराम गोदारा, आदुराम मेघवाल, रघुवीर सिंगोटिया, रेवत राम गोदारा, शारदा सियाग, फरजाना, रमजानी, हाजरा, उर्मिला विश्नोई,अन्नपूर्णा पारीक, कामिनी सक्सेना, रामप्रताप चालिया, अनिल बारूपाल इत्यादि उपस्थित रहे।

Author