Trending Now


बीकानेर,जिला कांग्रेस कमेटी के देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने बीकानेर जिले में बढ़ते निरंकुश अपराधों के प्रति चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि राजस्थान में बीकानेर जिला, जो कभी अपनी सांस्कृतिक विरासत और शांतिपूर्ण वातावरण के लिए छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध रहा, आज अपराध का गढ़ बनता जा रहा है। अपराध के बढ़ते मामलों के कारण चिंताओं का केंद्र बनता जा रहा है। चोरी, लूट, हत्या,बलात्कार, हथियार व नशा तस्करी जैसे अपराधों में निरंतर वृद्धि से सम्पूर्ण जिला कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से जूझ रहा है।
“अब नहीं सहेगा राजस्थान” का नारा देकर सत्ता में आई भाजपा सरकार के राज में, आज राजस्थान को किस हाल में पहुंचा दिया है?स्थानीय प्रशासन और पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर इस बढ़ते अपराध पर नियंत्रण क्यों नहीं हो पा रहा?भजनलाल सरकार भी कुम्भकर्णी नींद सो रही है।
बीकानेर अपराधों का गढ़ बनना और अपराधियों की शरणस्थली बनना न केवल स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल बना है तथा आम आदमी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। समय रहते सरकार और प्रशासन ने अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम नहीं उठाए तो जिला कांग्रेस कमेटी सम्पूर्ण जिले में आंदोलन करेगी।

Author