Trending Now


बीकानेर,हिमालय परिवार द्वारा आयोजित 29वीं सिंधु दर्शन यात्रा हेतु एक 14 सदस्यीय दल डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में यात्रा पूरी कर सकुशल बीकानेर लौटा । सचिव आर के शर्मा ने बताा कि दल के सदस्य 18 जून को रेल स कुरूक्षेत्र के लिये रवाना हुए । कुरूक्षेत्र से मनाली, अटल टनल के रास्ते केलांग, सबसे ऊंचे दर्रे बारलाचा, टंेगलागा, देश के आखिरी पेट्रोल पंप वाले गांव टांगी {जहां से चंद्र व भागा नदियों का मिलन होता है जो बाद में चेनाब नदी बनती है} के रास्ते लेह पहुंचे और वापसी में खारदुंगला दर्रा व कारगिल होते हुए श्रीनगर पहुंचे । भ्रमण के बाद रेल मार्ग से दल के सदस्य बीकानर लौटे । इस दौरान पेंगांग लेक व स्थानीय भ्रमण किया गया । रेल्वे स्टेशन पहुंचने पर हिमालय परिवार के पदाधिकारी व उनके परिजनों ने माल्यार्पण कर सभी सदस्यों का स्वागत किया । दल में नरेश अग्रवाल, अनिता अग्रवाल, उमेश थानवी, अर्चना थानवी, दिनेश महर्षि, प्रदीप शर्मा, मधु शर्मा, राजीव मिततल, अंजली मित्तल, आनंद शर्मा, कांता शर्मा, सत्यनारायण शर्मा व मंगत तनेजा थे । रेल्वे स्टेशन पर दल के सदस्यों के अलावा रोहिताश्व बिस्सा, अनामिका व्यास, आरूही, ओजस्वी बिस्सा सहित हिमालय परिवार एडवेंचर फाउण्डेशन के अनेक सदस्य उपस्थित थे ।

Author