
श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण सौगात मिली है। राज्य सरकार द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) के सत्र 2025-26 से कक्षा 11वीं में विज्ञान संकाय के अंतर्गत भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित एवं जीवविज्ञान विषय संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
इस स्वीकृति के अंतर्गत श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के निम्नलिखित विद्यालयों में विज्ञान संकाय आरंभ किया जाएगा। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बाना महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, धीरदेसर चोटियान कन्हैयालाल सिखवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम), हनुमान धोरा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, पूनरासर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रिड़ी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, सेरूणा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ठुकरियासर इस उपलब्धि पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं शिक्षा मंत्री मदनलाल दिलावर का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयों में विज्ञान संकाय प्रारंभ होने से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब अपने ही क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की विज्ञान शिक्षा सुलभ हो सकेगी। यह निर्णय क्षेत्रीय शैक्षणिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के निवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास के लिए सदैव जागरूक विधायक का आभार का प्रकट किया।