
बीकानेर,जयपुर शहर में अपनी तरह की पहली अत्याधुनिक, बाइप्लेन कार्डियक कैथेटराइजेशन लैबोरेटरी (CCL) का उद्घाटन आज मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर में लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर, दक्षिण पश्चिम कमान द्वारा किया गया।
इस परियोजना के तहत मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर को उन चयनित जोनल और कमांड अस्पतालों की सूची में शामिल किया गया है, जहां यह विशिष्ट अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यह सुविधा एक नॉन-इनवेसिव लैब के साथ मिलकर जयपुर तथा कमान के सम्पूर्ण क्षेत्र में तैनात सैनिकों, उनके आश्रितों और पूर्व सैनिकों को व्यापक हृदय उपचार प्रदान करेगी, विशेषकर आपातकालीन और पुरानी हृदय संबंधी बीमारियों के मामलों में।
अब मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर में एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी, पेसमेकर, शॉक डिवाइस, कार्डियक डीसिंक्रोनाइजेशन, कोरोनरी इमेजिंग, शॉक थेरेपी, इलेक्ट्रोफिजियोलॉजी स्टडीज और स्ट्रक्चरल कार्डियक इंटरवेंशन जैसी सभी प्रमुख प्रक्रियाएं संभव हो सकेंगी। यह सी सी एल इस स्टेशन की एक बहुमूल्य संपत्ति होगी और मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर को एक विशेष हृदय देखभाल केंद्र के रूप में विकसित करने में सहायक होगी, जहां एक ही छत के नीचे अधिकतम हृदय देखभाल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अतिरिक्त, लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आर्मी कमांडर के मार्गदर्शन में, जिनका उद्देश्य सभी रैंकों और उनके परिवारों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा और बेहतर जीवनशैली प्रदान करना है, सप्त शक्ति कमान ने स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु कई महत्वपूर्ण पहलें की हैं। दिसंबर 2024 में एक अर्ली इंटरवेंशन सेंटर की स्थापना की गई, जिसमें बाल रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपिस्ट, स्पीच थैरेपिस्ट, विशेष शिक्षक और क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट की सेवाएं उपलब्ध कराई गईं, जिनका प्रभावी रूप से उपयोग किया जा रहा है।
पिछले 12 महीनों में, मिलिट्री हॉस्पिटल जयपुर ने 32 आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें 250 रोगियों को उच्च स्तरीय नेत्र सर्जरी प्रदान करने वाला ‘मोतियाबिंद सर्जरी शिविर’, ‘कैंसर स्क्रीनिंग कैंप’, ‘रक्तदान शिविर’ और ‘परामर्श सत्र’ शामिल हैं। इन सभी कार्यक्रमों को रोगियों की जबरदस्त भागीदारी के साथ सफलतापूर्वक संपन्न किया गया, जिससे संतुष्टि स्तर में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।
बढ़ती रोगी संख्या के कुशल प्रबंधन हेतु प्रताप लाइन्स और तनोट ब्रिगेड के निकट दो एकीकृत स्वास्थ्य केंद्र (Integrated Health Centres) भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही, मरीजों के परिजनों / नजदीकी रिश्तेदारों की सुविधा हेतु एक ‘पेशेंट ट्रांजिट सुविधा’ (Patient Transit Facility) की भी स्थापना की गई है।
पूर्व सैनिक समुदाय के निरंतर समर्थन के साथ, सप्त शक्ति कमान सभी रैंकों और उनके परिवारों के लिए एक स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने की दिशा में निरंतर प्रगति करता रहेगा।