
बीकानेर,जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने गुरुवार को सुरधना में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल योजना के तहत आयोजित शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की और कहा कि प्रत्येक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी अनिवार्य रूप से शिविरों में मौजूद रहें। उन्होंने कहा कि यह सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो। प्री-कैंप को पूर्ण गंभीरता से आयोजित किया जाए। उन्होंने शिविरों में जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने के निर्देश दिए और कहा कि जलदाय और विद्युत सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की छोटी-छोटी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि शिविरों की रिपोर्टिंग निर्धारित प्रारूप में समयबद्ध हो। शिविर प्रभारी इसकी मॉनिटरिंग करें।
जिला कलक्टर ने कहा कि शिविरों के दौरान सत्यापन से लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशनर्स का शत-प्रतिशत सत्यापन करवाया जाए। स्कूलों के प्रवेशोत्सव की जानकारी ली और कहा कि सुनिश्चित करें कि गांव को काई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। उन्होंने ग्रामीणों से भी इन शिविरों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने का आह्वान किया।
इस दौरान उन्होंने लाभार्थियों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड एवं आपसी सहमति से विभाजन के दस्तावेज प्रदान किए। प्राप्त सभी आवेदनों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर सहित अन्य अधिकारियों ने पौधारोपण किया। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, उपखण्ड अधिकारी कुणाल राहड़, सहायक अभियंता मुकेश आहूजा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।