
बीकानेर,अणुव्रत गुरुदेव तुलसी का विश्व व्यापि महान अवदान है, यह गुरुदेव तुलसी का मानवता को मानवीय और नैतिक मूल्यों का जन जन को महान अवदान है, इस अणुव्रत ने तेरापंथ धर्म संघ को विश्व में बहुत बड़ी पहचान दिलाई है . बिना धर्म और संप्रदाय से जुड़े हर कोई व्यक्ति जो नैतिकता और मानवीय मूल्यों में आस्था रखता हो वो इस अणुव्रत से जुड़कर अपने जीवन की दिशा और दशा बदल सकता है ! यह आशा की जा सकती है कि यह नवगठित युवा टीम अणुव्रत के सिधान्तों को ह्रदयगम कर अणुव्रत के सन्देश को जन जन तक पहुचाये और लक्ष्य निर्धारित कर उसी दिशा में पुरे उत्साह और जूनून के साथ कार्य करेगी” उपरोक्त विचार उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी ने नवगठित अणुव्रत समिति, गंगाशहर की टीम के शपथ ग्रहण समारोह में व्यक्त किये
इससे पूर्व अणुव्रत समिति, गंगाशहर का शपथ ग्रहण समारोह आज दिनांक 2 जुलाई, 2025 को बोथरा भवन में उग्र विहारी तपोमूर्ति मुनिश्री कमल कुमार जी, मुनि श्री श्रेयांस कुमार जी के सानिध्य में जैन संस्कार विधि से संपन्न हुआ । जैन संस्कारक धर्मेंद्र डाकलिया, पवन छाजेड, देवेंद्र डागा, पीयूष लुनिया, विपिन बोथरा ने संयुक्त रूप से विधि विधान अनुरूप जैन संस्कार विधि से शपथ ग्रहण का सारा मांगलिक कार्यक्रम संपन्न करवाया | कार्यक्रम की शुरुआत मनोज छाजेड द्वारा अणुव्रत गीत के द्वारा मंगलाचरण से हुई । नव मनोनित अध्यक्ष करनी दान रांका ने सत्र 2025 – 2027 हेतु कार्यकारिणी की घोषणा की । अध्यक्ष करनी दान रांका ने अपनी टीम में मनोज सेठिया और मनीष बाफना को उपाध्यक्ष, कन्हैयालाल बोथरा को मंत्री, राजेश बैद और मनोज छाजेड को सहमंत्री, विजय बोथरा को कोषाध्यक्ष, मनोज पारख को संगठन मंत्री और कार्यकारिणी में भी काफी सदस्यों को जोड़ा है | उसके बाद निवर्तमान अध्यक्ष भंवरलाल सेठिया ने नव मनोनित अध्यक्ष करनी दान रांका व पूरी टीम को पद एवम गोपनीयता को परंपरागत तौर पर शपथ दिलाई एवम शुभकामना प्रेषित की । निवर्तमान अध्यक्ष भंवर लाल सेठिया ने नए अध्यक्ष को दायित्व हस्तांतरण करवाया ।
नवमनोनित अध्यक्ष करनी दान रांका ने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा की “अणुव्रत आज विश्व की हर समस्या का समाधान है। हमारा दायित्व भी है और हमारे लिए यह स्वर्णिम अवसर भी है की हम समिति के माध्यम से इस यज्ञ में अपने पुरुषार्थ की आहुति दें ,और इस हेतु कार्य संकल्प को धारण करें।” कार्यक्रम का कुशल संचालन उपाध्यक्ष मनीष बाफना ने किया और शुभकामना प्रेषित करते हुवे कहा की विगत कार्यकाल में अणुव्रत समिति गंगाशहर की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान है और आगे भी यह विकास यात्रा अनवरत चलती रहे और सफलता और नए शिखर छुए। और कहा की हर सदस्य, समाज का हर वरिष्ट और बुद्धिजीवी वर्ग हर संस्था की श्वास होते हैं, इनकी कर्मजा शक्ति से ही संस्थागत उद्देश्य जीवित रहते हैं और शुभ निष्पति प्राप्त करते हैं । नवगठित अणुव्रत समिति, गंगाशहर सत्र 2025 2027 की टीम को शुभकामना सन्देश के क्रम में आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से किशन बैद, तेरापंथी सभा से जतन संचेती, तेयुप से ललित राखेचा, महिला मंडल से संजू लालाणी, तेरापंथ न्यास से लूणकरण छाजेड आदि ने विचार रखे , आज के कार्यक्रम में सभा संस्था गत पदाधिकारीगण, सदस्यगण और बड़ी संख्या में श्रधालू श्रावक समाज की गरिमामय उपस्थिति थी ।