
बीकानेर,पुगल-खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल 4 जुन 2025 शुक्रवार को उपखंड पुगल में विधुत विभाग के नवीन सहायक अभियन्ता कार्यालय की बिल्डिंग का शिलान्यास और 33 केवी जीएसएस मकेरी की बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे और विधुत विभाग के 33 केवी जीएसएस ककराला, सियासर चौगान का लोकार्पण करेगे भाजपा जिला देवीलाल मेघवाल ने बताया कि विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल उपखंड मुख्यालय पुगल में सहायक अभियन्ता कार्यालय की बनने वाली बिल्डिंग की स्वीकृति राशि 55 लाख रूपये व 33 केवी जीएसएस मकेरी की बिल्डिंग की स्वीकृत राशि 32 लाख रुपए का शिलान्यास करेंगे और 33 केवी जीएसएस ककराला व सियासर चौगान की बिल्डिंग व जीएसएस का लोकार्पण किया जायेगा जिसमें बिल्डिंग निर्माण की स्वीकृत राशि 64 लाख व जिसमें जीएसएस निर्माण राशि 5 करोड़ के आसपास है।
खाजूवाला विधानसभा में राप्रावि से राउप्रावि मे 17 विधालय हुए क्रमोन्नत व 7 नवीन प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत
बीकानेर – खाजूवाला विधानसभा में विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से राजकीय प्राथमिक विद्यालय से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय( 8वी कक्षा मे) में 17 विधालय क्रमोन्नत हुए और 7 नवीन 7 नवीन प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत हुए
विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल ने बताया कि खाजूवाला विधानसभा में शिक्षा के लिए हमेशा मेरा प्रयास रहता कि शिक्षा का स्तर बढे इसके लिए शिक्षा मंत्री माननीय मदन दिलावर से अनुशंसा की थी जिसमें विधानसभा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चक 8 एडी ग्राम पंचायत पुगल, मुगराला ग्राम पंचायत आडुरी, भणतवाला ग्राम पंचायत करणीसर, 6 सीएम ग्राम पंचायत नाडा, 1 एसएसएम ग्राम पंचायत सियासर पचकोसा, 5 बीएलडी ग्राम पंचायत पहलवान का बेरा, छीला ग्राम पंचायत भानीपुरा , 3 एमजीडब्ल्यूएम ग्राम पंचायत कुम्भारवाला 3 डीओ ग्राम पंचायत डेली तलाई, 2 डीएल ग्राम पंचायत तख्तपुरा 6 केपीएस ग्राम पंचायत तख्तपुरा 5 डीएलएम ग्राम पंचायत तख्तपुरा, 19 जीएमडी ग्राम पंचायत बदरासर, अम्बासर ग्राम पंचायत 17 केएचएम, 22 केएलडी ग्राम पंचायत बल्लर, बीछवाल ग्राम पंचायत पेमासर,1 एसएसएम ग्राम पंचायत सियासत चौगान को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया और 7 नवीन प्राथमिक विद्यालय स्वीकृत किए किये राजकीय प्राथमिक विद्यालय जेडब्लुएम ग्राम पंचायत सियासर पचकोसा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 9 एडब्लुएम ग्राम पंचायत आवा राजकीय प्राथमिक विद्यालय 9 डीकेडी ग्राम पंचायत डडी राजकीय प्राथमिक विद्यालय 610- 200 आरडी डुडी पेट्रोल पंप के सामने आबादी ग्राम पंचायत सतासर, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 650-600 आरडी ग्राम पंचायत थारूसर राजकीय प्राथमिक विद्यालय 17 डीडी ग्राम पंचायत पुगल, राजकीय प्राथमिक विद्यालय 8 बीडी ग्राम पंचायत भुटो का कुआ, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जीवन सिंह की ढाणी ग्राम पंचायत नाल करने पर नवीन विद्यालय हुए भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल ने बताया खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल की अनुशंसा से 17 विधालय उच्च प्राथमिक विद्यालय में व 7 नवीन प्राथमिक विद्यालय खुलवाने पर विधानसभा के ग्रामीणों ने विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हार्दिक आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया कहा खाजूवाला शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है।