Trending Now


बीकानेर,बेनीसर बारी के पास कई दिनों से खुले नाले का निर्माण चल रहा है जिसमें कल एक गाय का बछड़ा नाले में गिर गया था , जिसके बारे में मोहला वासियों ने fb के माध्यम से प्रशासन को चेताया भी था कि कोई भी जन हानि या हादसा हो सकता है परिणाम स्वरूप आखिर जो गौ वंश नाले में गिरा था, उसे मोहल्ले के गौ भक्तों ने बचाया था वह आज पुनः दुर्घटनाग्रत हो गया जिससे बछड़े की मौत हो गई। प्रशासन अभी नहीं चेता तो फिर कोई दुर्घटना हो सकती है इसलिए प्रशासन इस विषय में संज्ञान ले और उचित कारवाई करें ।

Author