
बीकानेर,बीकानेर जिले की ग्राम पंचायत खारडा में बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए काम किया।
शिविर प्रभारी हनुमान दान देपावत ने शिविर का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का आमजन को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में जागरूक करना और उनका लाभ दिलाना है।
शिविर में राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, चिकित्सा विभाग सहित अन्य विभागों से संबंधित कार्य करवाए गए। इन विभागों ने अपने-अपने क्षेत्र में काम किया और आमजन को लाभ पहुंचाया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से छोटी बच्चियों का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान की जानकारी दी इस अभियान का उद्देश्य लड़कियों को शिक्षित करना और उनके अधिकारों की रक्षा करना है।
राजस्व विभाग की ओर से नाम शुद्धिकरण और नामांतरण संबंधित मामलों का निपटारा किया गया। इससे आमजन को अपने राजस्व रिकॉर्ड को सुधारने में मदद मिलेगी।
इस अवसर पर सरपंच श्री मति विमलादेवी सारस्वत ,पंचायत समिति सदस्य रवि सारस्वत , उप सरपंच नंदलाल स्वामी ,सरपंच प्रतिनिधि श्री चंद सारस्वत सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे