
बीकानेर,पर्यावरण संरक्षण गतिविधि में आयोजित होने वाली ऑनलाइन नेशनल स्टूडेंट पर्यावरण कॉम्पिटीशन (NSPC) 2025 के पोस्टर का विमोचन नमृता वृष्णि कलेक्टर बीकानेर के हाथों करवाया गया।
इस कार्य हेतु संघ चालक टेकचंद ,विभाग संयोजक भुवनेश यादव, शिक्षण संस्थान प्रमुख डॉ महेन्द्र भादु, एनवायर्नमेंटल नोडल ऑफिसर डॉ गायत्री शर्मा व डॉ ममता शर्मा पारिख, डॉ मनिंदर नेहरा आदि लोगों का सहयोग रहा।
यह एक अखिल भारतीय स्तर की प्रतियोगिता है, जिसे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय व पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से स्वीकृति प्राप्त हैं। साथ ही, इस प्रतियोगिता में यूजीसी यानि कि यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन, “अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद” (एआईसीटीई), केंद्रीय विद्यालय संगठन, विद्या भारती, मानव रचना, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़, आदि से सहयोग प्राप्त हैं।
यह प्रतियोगिता 1 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगी। जिसमें कभी भी ईकॉमित्रं ऐप के माध्यम से भाग लिया जा सकता है। इस प्रतियोगिता का परिणाम 31 अगस्त को ऐप पर घोषित किया जाएगा।
वर्ष 2024 में इस प्रतियोगिता में लगभग 45000 शिक्षण संस्थानों के माध्यम से 7 लाख 50 हजार विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
साथ ही, भारत के साथ साथ अन्य 103 देशों के विद्यार्थियों ने भी इसमें भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में कैसे भाग लेंवे:
इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इकोमित्रं ऐप के माध्यम से लॉगिन करके, पर्यावरण से जुड़े 20 सवालों के उत्तर देने होंगे। सभी प्रश्नों के उत्तर देने के बाद प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्राप्त होगा।
*कौन कौन भाग ले सकता है:*
इसमें विद्यालयों के कक्षा प्रथम से लेकर बाहरवीं कक्षा तक, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय के स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी करने वाले विद्यार्थियों के साथ साथ आम-जन भी भाग ले सकते है।