Trending Now


बीकानेर-मुस्लिम महासभा ने संभागायुक्त को मोहर्रम पर प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया मुस्लिम महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एन डी कादरी ने बताया कि मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर महोदय को 16.06.2025 को ज्ञापन देकर बीकानेर शहर में टुटी सड़को नालीयों के क्रॉस सिवरेज आदि कार्य को करवाने के लिए निवेदन किया गया था लेकिन निगम प्रशासन द्वारा कुछ स्थानों पर काम यानी सड़कों के पेंच वर्क शुरू करवा कर वापस रोक दिया गया पता नहीं यह सब किस के आदेश एवं किन कारणों से किया जा रहा है। यहां तक कि बहुत सारे अतिविशेष स्थानों पर किसी ने सुध भी नहीं ली है। संभागायुक्त महोदय को इन तमाम स्थिति से अवगत करवाया गया कि हमारे बीकानेरी गंगा जमुनी तहजीब को पहली दफा इस प्रकार हुआ है कि किसी सुध तक नहीं ली है जो कि एक बहुत ही अफसोस जनक है।
इस पर संभागीय आयुक्त महोदय ने तुरंत कार्य करवाने के निर्देश जारी कर दिए साथ अधिकारियों को फीडबैक देने के निर्देश दिए एक्सईएन पवन बंसल महोदय ने जेईएन भावना जी को मौका-मुआयना करने भेज तथा दो तीन दिवस में सभी कार्य पुरा करवाने का आश्वासन दिया है।
इससे पहले मित्र एकता कमेटी व मुस्लिम महासभा द्वारा शॉल, साफा, गुलदस्ता भेंट व माला पहनाकर स्वागत किया गया ।

स्वागत कर्ता व ज्ञापन देने वालों में एन डी क़ादरी सुनील दत्त नागल, कमलकांत सोनी, सैयद अख्तर अली चुडीगर, रामकिशोर यादव, विजय शंकर गहलोत, शाकिर हुसैन चोपदार, मोहम्मद साहिल कादरी जयदीप सिंह जिला उपाध्यक्ष श्रीगंगानगर आदि लोग उपस्थित रहे।

Author