
बीकानेर,जयपुर,शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने नए शैक्षणिक सत्र 2025- 26 के शुभारंभ पर विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों,विद्यार्थियों,शिक्षकों को अभिनंदन करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की है।
दिलावर ने विद्यार्थियों के नाम भेजे अपने संदेश में कहा है कि नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 के शुभारंभ पर मैं आप सभी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह नया सत्र आपके जीवन में नई आशाएं, नए अवसर और नई ऊर्जा लेकर आए। आज जब हम शिक्षा की बात करते हैं तो हमारा ध्यान केवल परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने पर ही नहीं होना चाहिए, बल्कि गुणवत्ता पूर्ण तथा मूल्य पर आधारित शिक्षा पर होना चाहिए। ऐसी शिक्षा जो विद्यार्थियों को सोचने,समझने और विश्लेषण करने की सोच विकसित करें। यह आपको केवल किताबों तक सीमित न रखते हुए वास्तविक जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती है। हमारी सरकार का लक्ष्य है कि हर विद्यार्थी को ऐसी शिक्षा मिले जो उसे एक उत्कृष्ट नागरिक बनाएं। जो समाज में सकारात्मक योगदान दे सके।
प्रिय विद्यार्थियों आप आज के छात्र हैं। और कल के राष्ट्र निर्माता आप ही राजस्थान के भविष्य हैं।इस नए सत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ दीजिए।
शिक्षा मंत्री दिलावर ने सरकार के प्रयासों को रेखांकित करते हुए पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में राजस्थान सरकार हर गांव, हर ढाढी,हर छात्र तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व शिक्षा में संस्कारों के समावेश की ओर निरंतर प्रयासरत है। समानता, गुणवत्ता और नवाचार के साथ इस सत्र में भी हम विद्यालयों के ढांचागत विकास, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का चरणबद्ध रूप से क्रियान्वयन,डिजिटल शिक्षा, बालिकाओं को पढ़ाई के लिए प्रोत्साहन इत्यादि पर विशेष ध्यान का प्रयास कर रहे हैं।
दिलावर ने इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम के उत्कृष्ट परिणाम का उल्लेख करते हुए पत्र में लिखा है कि आप गुरुजनों की मेहनत से ही इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम में पिछले वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। मुझे आशा ही नहीं अपितु विश्वास है कि आप सभी गुरुजनों के सार्थक प्रयासों से आने वाले सत्र में प्रदेश के विद्यार्थियों का गुणात्मक परिणाम और अधिक बढ़ सकेगा।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर द्वारा प्रेषित इस संदेश को सभी विद्यालयों में भेजा गया है। जहां से यह प्रत्येक विद्यार्थी तक पहुंचाया जाएगा।