Trending Now


 

 

बीकानेर,मुहर्रम चांद की 4 तारीख सोमवार की रात्रि को मौहल्ला छींपान की मस्जिद के पास छींपान समाज के मौजीज लोगों के द्वारा 35 वें अखाड़े का प्रोग्राम आयोजित किया गया। अखाड़ा उस्ताद मोहम्मद यासीन छींपा एवं मोहम्मद साबीर छींपा ने बताया कि समाज के अध्यक्ष अब्दुल रशीद भाटी एवं सचिव जाकिर अली के सानिध्य में आयोजित अखाड़े के दंगल में शहर के विभिन्न मुस्लिम मौहल्लों अखाड़े के उस्तादो पट्ठों ने करतब दिखाए। इस अवसर पर छींपान समाज के खलीफा मोहम्मद इस्माइल छींपा ने आयें सभी मेहमानों एवं अखाड़े के करतब बाजों का स्वागत किया। विजेताओं को शील्ड बांटे।

Author