Trending Now


बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय बीज परियोजना के तहत किसानों हेतु मूंग, ग्वार तथा मोठ की विभिन्न किस्मों के गुणवत्ता युक्त बीज उचित दरों पर उपलब्ध है।
बीज परियोजना के निदेशक डॉ ए के शर्मा ने बताया कि मूंग की विराट किस्म का 12 क्विंटल फाउंडेशन सीड तथा 10 क्विंटल टीएल सीड उपलब्ध है। मूंग की एम एच 421 किस्म का 40 क्विंटल फाउंडेशन सीड तथा 35 क्विंटल टीएल सीड उपलब्ध है। इसी प्रकार एम एच 1142 किस्म का 20 क्विंटल टीएल सीड उपलब्ध है। इच्छुक व्यक्ति फाउंडेशन सीड 170 प्रति किलो, सर्टिफाइड सीड 160 रुपए प्रति किलो तथा टीएल सीड 150 रुपए प्रति किलो की निर्धारित दर से खरीद जा सकते हैं।
इसी प्रकार ग्वार का आरजीसी 1066 किस्म का 30 क्विंटल फाउंडेशन सीड तथा 40 क्विंटल टीएल सीड उपलब्ध है। ग्वार के फाउंडेशन सीड की दर 120 रुपए तथा टी एल सीड की दर 100 रुपए प्रति किलो है । इसी प्रकार मोठ बींस का आरएमओ 435 का 10 क्विंटल टीएल सीड उपलब्ध है इसकी दर 150 रुपए प्रति क्विंटल रखी गई है।
इच्छुक किसान विश्वविद्यालय परिसर स्थित राष्ट्रीय बीज परियोजना इकाई में प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक बीज प्राप्त कर सकते हैं।

Author