Trending Now


बीकानेर,अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आवासीय विद्यालय (बीकानेर), बालक छात्रावास (बीकानेर व खाजूवाला) एवं बालिका छात्रावास (बीकानेर) का संचालन किया जाएगा। आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों में नव प्रवेश के लिए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में कार्यालय की टीम ने मंगलवार को जामसर, जालवाली, नूरसर, दाऊदसर, छत्तरगढ़ और दामोलाई आदि अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों से डोर टू डोर संपर्क किया।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा अपील की गई कि 1 जुलाई से शुरू हो चुके आवासीय विद्यालय एवं 1 अगस्त से प्रारंभ हो रहे छात्रावासो में जरूरतमंद प्रतिभावान अल्पसंख्यक समुदायक (यथा जैन, बौद्ध, मुस्लिम, ईसाई, सिक्ख, पारसी) विद्यार्थियों का अधिकाधिक प्रवेश करवाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना का लाभ प्राप्त करें। कार्यक्रम अधिकारी प्रतीक्षा शर्मा ने बताया कि राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा बीकानेर जिले में राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय संचालित हैं। यहां कक्षा 6 से 8 तक अल्पसंख्यक समुदाय के बालकों का प्रवेश होता है।
इन विद्यालय में अध्ययनरत प्रत्येक विद्यार्थी को भोजन, आवास, युनिफॉर्म, जूते, मोजे, साबुन, तेल व 1500 रुपए प्रतिवर्ष डी.बी.टी. आदि की सुविधा रहती है। प्रतीक्षा शर्मा ने बताया की जिला मुख्यालय पर बालक एवं बालिका तथा खाजूवाला में बालक छात्रावास संचालित है। छात्रावासों में कक्षा 9 से उच्च कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राएँ प्रवेश ले सकते हैं। आवासीय विद्यालय एवं छात्रावास संचालन सम्बन्धी विस्तृत जानकारी वेबसाईट https://minority rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए रानी बाजार, चौपडा कटला स्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

Author