Trending Now


बीकानेर,संस्कृत भारती बीकानेर शाखा एवं ऋग्वेदीय राका पाठशाला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 6 दिवसीय संस्कृत संभाषण शिविर का समापन आज गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस शिविर का उद्देश्य संस्कृत को जनभाषा के रूप में प्रोत्साहित करना एवं सरल संवाद कौशल का विकास करना रहा।

शिविर में शिक्षक नरेश सारस्वत द्वारा अत्यंत सहज एवं रोचक शैली में शिक्षण कार्य किया गया। शिक्षण प्रमुख श्री दाऊ लाल साध के निर्देशन में पूरे शिविर का संचालन सुनियोजित रूप से सम्पन्न हुआ।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जितेन्द्र सोनी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला एवं नियमित अभ्यास का आग्रह किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि शंकर सारस्वत ने की, जिन्होंने प्रतिभागियों को संस्कृत के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

विभाग सह-संयोजक वीरेंद्र मोहन शर्मा एवं ऋग्वेदीय राका पाठशाला के उप-प्राचार्य यज्ञ प्रसाद शर्मा की उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा और बढ़ी।

कार्यक्रम में सुरेखा ओझा एवं सरोज पंवार द्वारा प्रस्तुत संस्कृत गीतों ने समापन समारोह को भावविभोर कर दिया।

शिविर के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए एवं सभी ने संस्कृत में संवाद प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में मुख्यप्रशिक्षक नरेश कुमार शर्मा का वेद पाठशाला के उपप्राचार्य शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने शाल स्मृति चिन्ह माला पहना कर अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में विद्यार्थी महेंद्र शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, मारुति पुरोहित, नकुल शर्मा देवन शर्मा आदि ने शिक्षण कार्य का अनुभव बताए। कार्यक्रम का समापन “वन्दे मातरम्” और “संस्कृतभारती की जय” घोष के साथ हुआ।

Author