Trending Now


बीकानेर,सामाजिक कार्यकर्ता, खाजूवाला कृषि उपज मंडी समिति के पूर्व चैयरमेन, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई ने दंतौर की प्रमुख जन समस्याओं को लेकर विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और साथ ही शिष्टाचार भेंट कर आमजन की समस्याओं के निस्तारण का निवेदन किया। रामेश्वरलाल बिश्नोई ने सर्वप्रथम संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा के संभागीय आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामना प्रेषित की। साथ ही कहा कि आपके आगमन और कार्यकाल में आशा करता हूं कि शहर के बहुत से रुके काम परिणाम को प्राप्त करेंगे। बिश्नोई ने सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य से मुलाकात कर उन्हें बुके भेंट कर ग्रामीण क्षेत्रों से पीबीएम अस्पताल में आने वाले मरीजों के साथ परिजनों के लिए भी सुविधाएं बढ़ाने का आग्रह किया। बिश्नोई ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के संभागीय मुख्य अभियंता के के कस्वा को बुके भेंट किया। बिश्नोई ने विश्राम मीणा, गुंजन सोनी, के के कस्वां को दंतौर आने का निमंत्रण दिया।

Author