Trending Now




बीकानेर,यातायात तीन दिन नो व्हीकल जोन के लिए बदला जाएगा। दो से चार नवंबर तक शहर के अति व्यवस्तम मार्गों पर सुबह 7 बजे से रात 1 बजे तक तिपहिया व चौपहिया वाहनों सहित ऊंट-गाड़े व बैल गाड़ी का प्रवेश पूर्णतया बंद रहेगा।

यहां प्रवेश बंद

सार्दुलसिंह सर्कल से कोटगेट तक कोटगेट के अंदर दाऊजी रोड, सार्दुल स्कूल से अणचाबाई अस्पताल तक, फड़ बाजार पॉइंट से लालजी होटल, प्रेमजी प्वाइंट से बोथरा कॉम्पलेक्स व अग्रसेन सर्कल तक, रतनबिहारी पार्क से बड़ा हनुमान मंदिर तक ऊंटगाड़ों, बैलगाड़ी, तिपहियां व चौपहिया वाहनों का सुबह 7 बजे से रात 1 बजे

नो पार्किंग जोन बनाए

तक प्रवेश बंद रहेगा। स्टेशन रोड का यातायात राजीव मार्ग, अणचाबाई हॉस्पिटल, सिटी कोतवाली, कुम्हार मोहल्ला होकर शहर के अंदर तक रखा जाएगा। पब्लिक पार्क का यातायात हैड पोस्ट ऑफिस, रोशनीघर चौराहा, चौखूंटी ओवरब्रिज, जस्सूसर गेट से होते हुए शहर के अंदर तक रखा जाएगा।

पुलिस का सहयोग करें आमजन

दीपोत्सव के मद्देनजर आमजन की सुविधार्थ शहर के यातायात को डायवर्ड किया गया है। तीन दिन विशेष व्यवस्था रहेगी। आमजन व व्यापारी पुलिस का सहयोग करें।

दीपचंद सहारण, सीओ ट्रैफिक

केईएम रोड, स्टेशन रोड, भैरुजी गली, दाऊजी रोड का क्षेत्र नो पार्किंग जोन रहेगा। नो-पार्किंग जोन में किसी भी वाहन पार्क करने वाले चालकों पर

कार्रवाई होगी। यहां होगी पार्किंग

सेना के समस्त प्रकार के वाहनों की पार्किंग जूनागढ़ की दीवार के पास सार्दुलसिंह सर्कल पर निर्धारित की गई है। दुपहिया वाहनों की पार्किंग रतन बिहारी पार्क, राजीव गांधी मार्ग, सार्दुल स्कूल व मॉर्डन मार्केट में रहेगी।..

Author