Trending Now




बीकानेर. ज्योतिषाचार्य पंडित राजेन्द्र किराडू के अनुसार धनदा त्रयोदशी अर्थात धनतेरस के दिन खरीदारी की विशेष परंपरा है। इस दिन सोना, चांदी आभूषण, तांबा, पीतल और चांदी के बर्तन, वस्त्र, भूमि, वाहन इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रोनिक्स सामान आदि की विशेष रूप से खरीदारी की जाती है। पंडित किराडू के अनुसार धनतरेस पर सुबह 9.22 मिनट से 10.46 मिनट तक चर का चौघड़िया, 10.46 मिनट से 12.10 मिनट तक लाभ का चौघड़िया, 12.10 मिनट से 1.35 मिनट तक अमृत का चौघड़िया तथा शाम 7.23 मिनट से रात 9 बजे तक लाभ का चौघड़िया खरीदारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है। वहीं सुबह 8.03 मिनट से 10.22 मिनट तब वृश्चिक स्थिर लग्न, दोपहर 2.08 मिनट से 3.36 मिनट तक स्थिर कुंभ लग्न, शाम 6.36 मिनट से 8.30 मिनट तक स्थिर वृषभ लग्न खरीदारी के लिए श्रेष्ठ मुहूर्त है।

Author