Trending Now


 

 

बीकानेर 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस सीए सदस्यों व विद्यार्थियों ने मनाया दि इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ़ इंडिया की बीकानेर ब्रांच द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जिला उद्योग संघ रानी बाजार में सुबह 7:00 बजे से 9:00 तक मनाया गया जिसमें बीकानेर के प्रसिद्ध योग गुरु सीए सुधीर भाटिया व एमएससी गोल्ड मेडलिस्ट पायल शर्मा ने सीए सदस्यों व विद्यार्थियों को उनके शरीर को चुस्त एवं मन को स्वस्थ रखने के लिए प्राणायाम व योगाभ्यास करवाये तथा उन्होंने बताया कि हमें कभी भी किसी व्यक्ति से तुलना नहीं करनी चाहिए उन्होंने कहा कि योग विश्व कल्याण के लिए किया जाता है इसमें ॐ सर्वे भवंतु सुखिनः की अवधारणा समाहित है यह केवल व्यायाम नहीं है बल्कि एक ऐसी विधा है जो शरीर मन व आत्मा को जोड़ने का कार्य करती है पतंजलि ने चित की व्रतियों के निरोध का योग कहा है इस योग शिविर में बीकानेर ब्रांच के अध्यक्ष सीए हेतराम पूनिया उपाध्यक्ष सीए मुकेश शर्मा सचिव सीए सुमित नवलखा कोषाध्यक्ष सीए राजेश भूरा सीकासा सीए अध्यक्ष शर्मा द्वारका प्रसाद पचिसिया भूतपूर्व अध्यक्ष सीए राकेश जाखड सीए मन मोहन मोदी सीए महेश लखेसर सीए गौरव अग्रवाल सीए दिनेश मोदी सीए अनुराग बजाज सीए मानसी मुंदड़ा व भारी संख्या में विद्यार्थियों ने योग की विविध मुद्राएं की कार्यक्रम के अंत में कार्यकारिणी के सदस्यों ने योग गुरु को प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया तथा इसी क्रम में योग दिवस पर हुई प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर उनका सम्मान किया सीए हेतराम पूनिया ब्रांच अध्यक्ष

Author