बीकानेर। दीपावली के त्यौहारी मौसम में जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी सरकारी कर्मचारियों को एक दिन के अतिरिक्त अवकाश का उपहार दे दिया है। कलक्टर ने बीकानेर में धनतेरस पर अपने पॉवर की छुट्टी की घोषणा कर दी है। जिला कलक्टर मेहता के आदेशानुसार जिले में दो स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। जिसके तहत बुधवार को धनतेरस के अवसर पर अवकाश रहेगा। वहीं दूसरा स्थानीय अवकाश 14 सितंबर को पूनरासर मेले के अवसर पर घोषित किया गया था। हालांकि तब मेला आयोजित नहीं हुआ था।
जिला कलक्टर को वर्ष में दो दिन अपने स्तर पर अवकाश करने का अधिकार होता है। इसी अधिकार का उपयोग करते हुए धनतेरस पर अवकाश किया गया है। आमतौर पर हर साल पूनरासर मेला और अक्षय तृतीया पर अवकाश होता है। इन दिनों में अगर कोई सरकारी अवकाश आ जाता है तो फिर अन्य त्यौहार पर अवकाश किया जाता है। इस बार धनतेरस का अवकाश इसी कारण किया गया। उधर सरकारी व गैर सरकारी स्कूल्स में छुट्टियां हो गई है। अब सोमवार से ही स्कूल फिर से शुरू होंगे।
वहीं सरकारी दफ्तरों में भी 2 नवम्बर को अवकाश है, इसके बाद तीन नवम्बर को ऑफिस लगेंगे फिर दीपावली के दो अवकाश होंगे। सात नवम्बर को रविवार है और अब आठ नवम्बर को ही ऑफिस खुलेंगे। बाहरी जिलों से आकर यहां सर्विस करने वाले भी तीन नवम्बर को अवकाश लेकर जा रहे हैं ताकि एक साथ चार दिन का अवकाश ले सकें। वहीं बैंकों में अवकाश नहीं है। धनतेरस पर भी बैंक खुले रहेंगे, सिर्फ दीपावली और उसके अगले दिन ही बैंक बंद रहेंगे।