Trending Now


 

 

बीकानेर,अमरनाथ यात्रा लंगर सेवा समिति शाखा बीकानेर द्वारा श्री अमरनाथ यात्रा के लिए भंडारे की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। आगामी 10 जून 2025 को देशनोक करनी माता मंदिर, शिवबाड़ी शिव मंदिर और गढ़ गणेश जी में झंडी पूजा के पश्चात नोखा रोड रांका भवन के सामने शाखा कार्यालय से शाम 4:30 बजे बाबा भोलेनाथ की आरती के बाद भंडारे को महंत सरजूदास महात्यागी व श्याम सुंदरदास महाराज के द्वारा झंडी दिखाकर सूरतगढ़ के लिए रवाना किया जाएगा। जिसमें सभी दानदाता व बीकानेर के शिव भक्त सादर आमंत्रित है।

समिति के सदस्यों ने दानदाताओं का आभार व्यक्त किया है जिन्होंने इस भंडारे के आयोजन में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाई व सहयोग प्रदान किया।
भंडारा रवानगी में सूरतगढ़ से शाखा संरक्षक ओम सोनी, अमर सिंधी, राजू सोनी और अन्य सदस्य शामिल होंगे, जबकि बीकानेर शाखा से दुलीचन्द गहलोत, जयकिशन कच्छावा, हिम्मतसिंह राजपुरोहित, श्याम सुंदर सोनी, बाबूलाल, जीतू सोनी, वीरेन्द्र अग्रवाल और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में बाबा अमरनाथ के दर्शन का लाभ उठाएं और दानदाताओं के साथ मिलकर इस पुण्य कार्य में सहयोग करें। बीकानेर से अमरनाथ यात्रा के लिए दुलीचन्द गहलोत से संपर्क कर सकते है।

 

Author