










बीकानेर,आज पटेल बाल विहार व्यायामशाला पटेल नगर में अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता ट्रायल हुआ संपन्न। पहलवान जगन पूनियां ने जानकारी देते हुए बताया की आयोजन में अरुण कुमार पांडे, सुशील कुमार डूडी, जसवेंद्र सिंह, कुश्ती संघ के मानसिंह सिहाग, प्रदीप कुमार स्वामी,पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव,भवानी सिंह चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिला कुश्ती संघ के रामप्रताप ने बताया कि जिला स्तर पर विजय हुए पहलवान राज्य स्तर कुश्ती प्रतियोगिता जोधपुर में भाग लेंगे। कुश्ती में निर्णायक मंडल में लक्ष्मण सारस्वत,परमेश्वर पूनियां एवं हरिओम ने मौजूद रहकर बारीकी से जजमेंट दिया।पुर्वित चौधरी, हरीश,राजवीर,आशीष,अनुराग, देवांशु चौधरी, यशवर्धन सिंह,भागीरथ,इंद्रवीर चौहान, करणवीर चौहान,यशराज यह सभी पहलवान अपने-अपने भार वर्ग में विजेता रहे।
