
बीकानेर,मानव चेतना जागृति प्रन्यास के आचार्य राजेंद्र जोशी के द्वारा मानवीय संवेदनाओं से युक्त बीकानेर में एक बार उपयोग में आना वाला प्लास्टिक से पूर्णतया समाप्त हो क्योंकि इस कारण से बेजुबान उपेक्षित नंदी को अकाल मृत्यु से रोका जा सकता है इस विषय में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के अभियान को आज विश्व विख्यात शास्त्रीय संगीतज्ञ पद्म विभूषण पंडित साजन मिश्रा जी ने अपने वीडियो संदेश के द्वारा आशीर्वाद और दिया जिसमें उन्होंने कहा कि आचार्य राजेंद्र जोशी उनके शिष्य हैं और वह एक बहुत ही सकारात्मक कार्य कर रहे हैं बाबा विश्वनाथ उन्हें इस कार्य में शक्ति प्रदान करें तथा बीकानेर के स्थानीय लोग भी इस अभियान से जुड़े ऐसी उन्होंने अपील भी की जैसा कि सर्व विद्युत है कि इस विषय में शिवबाड़ी मंदिर के महंत विमर्श आनंद गिरि जी महाराज महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित जी एवं बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य आलोक रंजन गर्ग और नगर निगम बीकानेर के उप आयुक्त यशपाल आहूजा मानव चेतना के कार्यक्रम में भाग ले चुके हैं तथा नगर निगम के आयुक्त मयंक मनीष को इस विषय में ज्ञापन दिया गया तथा विशद चर्चा की जा चुकी है मानव चेतना जागृति यह घोषणा कर चुकी है कि यह परिवर्तन एकमात्र लोगों के माइंड सेट को बदलने से ही आएगा किसी भी प्रकार का संघर्ष आंदोलन तथा निंदा और स्तुति समाज में कोई बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन नहीं ला पाएगी व्यक्ति को इसके लिए अपना योगदान देना पड़ेगा
13म्ई 2025 को एक ऐसा संयोग बैठता है जिसमें मानव चेतना जागृति के अधिष्ठाता जो कि लगभग 24 वर्ष बीकानेर से बाहर रहे देश-विदेश में उन्होंने बीकानेर का नाम रोशन किया संगीत अध्यात्म और योग भागवत कथा के क्षेत्र में उनका न केवल यह जीवन का लक्ष्य है बल्कि बीकानेर में निवास करने का भी प्रथम प्राथमिकता है कि बीकानेर शहर जो कि विश्व का एक आध्यात्मिक केंद्र है उसे स्थान पर यदि नंदी को आवारा उपेक्षित दयनीय तिरस्कृत बना दिया जाता है तो यह एक गहरी चिंता का विषय है यह हमारे जीवन का सहचर है इसको अपराधी की भांति कैद नहीं किया जा सकता समाज को जागृति के द्वारा ही इसका पुनर्स्थापना होगा और इस विषय में उन्होंने गहन न केवल चिंतन किया बल्कि हर विषय का गहन अन्वेषण भी कर लिया है स्थिति यह है कि समाज एक छोटा सा काम यदि इस विषय में करें की प्लास्टिक को फेंकना बंद कर दें इससे भी बहुत बड़ा धर्म होगा श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन की कथा में आचार्य राजेंद्र जोशी ने पूरे समाज के लिए यह निवेदन किया है की समाज में जो अमल अकाल मृत्यु और जो भी जनहानि हो रही है उसका कारण इस धर्म स्वरूप जीव का बहुत बड़ा अपमान है समाज को इस विषय में जागृत होना होगा यही एकमात्र सनातन की रक्षा का उपाय है कथा के संरक्षक पंडित युगल नारायण रंगा ने गोरखनाथ जी द्वारा रचित गुरु भक्ति का गीत सुनाया शास्त्रीय संगीत की गायिका प्रभा किराडू ने भक्तिमय में भजन प्रस्तुत किया पंडित अशोक महाराज पुरोहित अनिल किराडू एवं राजेश जी हर्ष ने कार्यक्रम की व्यवस्थाओं में भक्तों के लिए किस प्रकार भागवत सुलभ हो इस पर प्रकाश डाला तबले पर पंडित नवरत्न जोशी ने संगत की ब्रह्म सागर मंदिर के मुख्य पंडित अशोक सेवक ने बांग्ला नगर और अंत्योदय नगर की निवासियों के लिए यह एक अद्भुत महादेव की दिव्या कृपा के स्वरूप कहा कि 21 वर्ष पहले भी आचार्य राजेंद्र जोशी ने यहां पर कथा की थी मोनी बाबा की तपोभूमि है इस स्थान पर कोई भी व्यक्ति खाली हाथ आता जरूर है लेकिन उसकी समस्त इच्छाएं पूरी करती है इस चमत्कारी मंदिर की ऊर्जा कल की भागवत कथा में वीना नृत्य एकेडमी की तरफ से नृत्य के द्वारा श्रीमद् भागवत के संदेश को चित्रित किया जाएगा