Trending Now












बीकानेर त्योहार का सीजन और बाजार में ग्राहकों की भीड़ है।अभी डेढ़ साल तक कोरोना संक्रमण से जंग लड़कर हम सब उबरे है। ऐसे में लापरवाही जीवन पर भारी पड़ सकती है। कोरोना संक्रमण अभी तक पूरी तरह से देश से गया नहीं है। ऐसे में बाजार में उमड़ने वाली भीड़ में मास्क नहीं लगाने अथवा सोशल डिस्टेंस की पालना भारी पड़ सकती है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच दीपावली पर्व आया है। ऐसे में बाजार में खरीददारी के लिए जाते समय आमजन कोरोना प्रोटोकॉल की पालना जरूर करें। मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी रविवार -को कोरोन वायरस के फिर फैलने की आशंका जताते हुए कोरोना गाइडलाइन की एडवाइजरी जारी की है। बीकानेर के केईएम रोड, तोलियासर भेरू जी मार्केट जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में एहतियात जरूरी है। व्यापारी भी स्वयं और दुकान व प्रतिष्ठान पर काम करने वाले स्टाफ को पाबंद करें कि मास्क लगाकर रखे। सोशल डिस्टेंस की स्वयं पालना करें। दीपावली के दौरान यातायात नियंत्रित करने के लिए बाजार के प्रवेश स्थलों पर पुलिस के नाके रहेंगे। ऐसे में पुलिस स्टाफ भी ऐसे लोगों को टोके, जो मास्क बिना लगाए बाजार जा रहे है।

Author