Trending Now




बीकानेर, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर रविवार को श्रद्धांजलि सभा व ‘आईरन लेडी इंदिरा गांधी’ के जीवन पर आधारित फ़ोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी थे। उन्होंने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तथा ऐसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का आहवान किया। उन्होंने फ़ोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया तथा इसका अवलोकन भी किया। बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल, समाजसेवी कन्हैया लाल कल्ला इस दौरान मौजूद रहे। कोरोना काल में बीकानेर स्वास्थ्य सेवा में कुशल प्रबंधन के लिए पीबीएम के अधीक्षक परमिंदर सिंह सिरोही तथा सोहन चौधरी को सम्मानित किया। आयोजन प्रभारी सुमित कोचर ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। मनोज चौधरी ने प्रदर्शनी से जुड़ी जानकारी दी। जयदीप सिंह जावा ने आगंतुकों का आभार जताया। इस दौरान पार्षद नंदलाल जावा, सुशील सुथार, आजम अली, विनोद कोचर, मनोज मेघवाल, पूर्व पार्षद नंदराम गोदारा, हसन अली नागौरी, स्वरूपदेसर सरपंच रामेश्वर लाल, बरसिंगसर सरपंच रूगाराम गोदारा, डूंगर कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष शिवलाल गोदारा, दिलीप बांठिया, रामनिवास गोदारा, गोपाल कूकणा, जैन समाज के अध्यक्ष विजय कोचर, बिकनाराम गोदारा, हंसराज बिश्नोई, रूपा राम गोदारा, देवेंद्र सोनी, उमेश पुरोहित, बलराम नायक, संजय गिला, लालचंद गहलोत, कैलाश गहलोत, कैलाश ओझा, लक्ष्मण गहलोत, योगेश गहलोत, मेघराज तवर, रामस्वरूप पूनिया, दुर्गादत्त गहलोत, गोवर्धन लाल कूकन, विशाल बेनीवाल, मैक्स नायक, हाजी खान, आनंद गोदारा ,पूनम चंद, अंकित कोचर,विमल कोचर सहित अन्य शामिल रहे।

Author