Trending Now


बीकानेर,कोलायत के कपिल सरोवर के जल बहाव 14.25 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कैचमेंट एरिये में खनन विभाग, जल संसाधन विभाग ,की मिलीभगत से गलत तरीके से खनन लीजे स्वीकृत करके खनन कार्य शुरू कर दिया गया था
और इसी क्षेत्र में अब खनन के ओवरबर्डन के बड़े बड़े टिब्बे बना रखे हैं जिससे बहाव क्षेत्र में पानी में रुकावट पैदा हो रही है इसको लेकर एडवोकेट दलीप सिंह राजपुरोहित सहित ग्रामीणों ने मुख्य सचिव सहित अन्य अधिकारियों को अवगत करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की थी लेकिन पिछले कुछ समय सरकार द्वारा मामले को संज्ञान में नहीं लिया तो वहीं दलीप सिंह राजपुरोहित ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण ,एन जी टी भोपाल में केस दायर करके राजस्थान सरकार में मुख्य सचिव सहित प्रमुख शासन सचिव खनन विभाग, प्रदूषण विभाग , जल संसाधन विभाग सहित संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर, खनिज अभियंता, उपखंड अधिकारी सहित ग्राम पंचायत कोलायत को पार्टी बनाया गया है राजपुरोहित ने एन जी टी से मांग की स्टेट लेवल पर कमेटी गठित करके कपिल सरोवर में दी गई लीजो की जांच करवाकर गलत तरीके से खनन लीजे स्वीकृत करने वाले दोषी अधिकारियों पर उचित कार्यवाहीकी मांग की ओर बड़े लेवल पर बहाव क्षेत्र में हो रहे खनन को बंद करवाने के आदेश की मांग की है
वहीं लगातार कपिल सरोवर के बहाव क्षेत्र में हो रहे खनन से सरोवर विलुप्ता की कंगार पर है वहीं इसी कैचमेंट श्रेत्र में ग्यारह तालाब और भी प्रसिद्ध जागेरी तालाब, बायांजी तालाब कोटडी सहित अन्य तालाब भी शामिल हैं लेकिन भ्रष्ट खनन सहित श्रेत्र के अधिकारियों ने इसी तालाब की भूमियों पर भी खनन की लीजे स्वीकृत कर दी गई है
राजपुरोहित ने बताया कि अधिकारी सिर्फ खनन पट्टा धारकों से मिलीभगत करके उपरी आमदनी पर ध्यान देते हैं और वहीं परेशान स्थानीय ग्रामीणों और जीव जंतुओं को होना पड़ रहा है

राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर द्वारा स्वीकृत प्रमाणित कैचमेंट नक्शे की प्रतिलिपि केस मामले में पेश करके नक्शे के अनुसार स्वीकृत कैचमेंट श्रेत्र को खनन मुक्त की मांग की है

Author