
बीकानेर,जयपुर स्थित खेलसिटी जगतपुरा में चौथी केडेट व जुनियर ओफिशियल स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। बीकानेर ताइक्वांडो के डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि इंडिया ताईक्वांडो से संबद्ध राजस्थान ताईक्वांडो द्वारा जयपुर में आयोजित चौथी केडेट व जुनियर ओफिशियल स्टेट ताईक्वांडो चैम्पियनशिप में बीकानेर जिले से 31 एथलीट्स ने भाग लिया। जिसमें 3 गोल्ड, 4 सिल्वर व 10 ब्रोंज सहित कुल 17 मेडल जीतकर बीकानेर का मान बढ़ाया हैं। स्टेट चैम्पियनशिप में कोच धनंजय सारस्वत, कोच वीरेन्द्र योगी, कोच शक्ति सिंह राजपुरोहित, कोच हिमांशु सारस्वत तथा टीम मैनेजर पंकज शर्मा व संदीप कुमार बरोड़ ने सहभागिता निभाई। कोच धनंजय सारस्वत ने बताया कि ओफिशियल चैम्पियनशिप के साथ-साथ तीसरी पी-वी, सब-जुनियर व सीनियर राजस्थान स्टेट ओपन ताईक्वांडो चैम्पियनशिप का आयोजन भी किया गया जिसमें बीकानेर जिले ने 02 गोल्ड व 03 ब्रोंज सहित कुल 05 मेडल जीतकर बीकानेर का नाम रोशन किया है। वैदिक मार्शल आर्ट एकेडमी बीकानेर की डायरेक्टर शोभा सारस्वत ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि ताईक्वांडो मार्शल आर्ट एक ओलंपिक खेल है जिसे युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेशनल स्पोर्ट्स फैडरेशन की मान्यता प्रदान की गई है। राजस्थान ताईक्वांडो राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन व इंडिया ताईक्वांडो से मान्यता प्राप्त है। स्टेट चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैम्पियनशीप के लिए किया गया है। जिसमें बीकानेर जिले के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रघुराज सिंह, निशा पड़िहार व अंकिता गेदर शामिल है। विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान ताईक्वांडो के स्टेट जनरल सेक्रेटरी सज्जाद खान तथा राजस्थान स्टेट ओलंपिक एसोसिएशन के स्टेट ट्रेजरार अरुण कुमार सारस्वत द्वारा मेडल व ओफिशियल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।