
बीकानेर,पुण्यश्लोक राजमाता अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जन्म जयंती के अवसर पर पर देश और दुनिया में उन्हें लेकर अनगिनत आयोजन हो रहे है ।
वहीं इस खास मौके पर भारत सरकार 300 रुपए का स्मारक सिक्का भी जारी करने जा रही है ।
सिक्को का संग्रहण और अध्यन करने वाले प्रसिद्ध मुद्राशास्त्री बीकानेर के सुधीर लुणावत ने बताया कि अहिल्या बाईं होलकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर आगामी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित वाले महिला सशक्तिकरण महा सम्मेलन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस खास सिक्के का अनावरण करेंगे । 23 मई को भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी है ।
सुधीर के अनुसार इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा जिसमें चांदी की मात्रा 50 फीसदी होगी ।
सिक्के के एक तरफ मध्य भाग में अहिल्या बाईं होलकर का फोटो होगा जिसके ऊपरी परिधि पर हिंदी तथा निचली परिधि पर अंग्रेजी में अहिल्या बाईं होलकर की 300वीं जयंती लिखा होगा ।अहिल्या बाई के चित्र के बाएं और दाएं तरफ क्रमशः 1725 – 2025 लिखा होगा । सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तम्भ के नीचे रुपए के प्रतीक चिन्ह के साथ मूल्यवर्ग 300 लिखा होगा अशोक स्तम्भ के दाएं और बाएं हिंदी तथा अंग्रेजी में भारत लिखा होगा । सुधीर ने बताया कि यह देश में जारी होने वाला ऐसा पहला सिक्का होगा जिसका मूल्यवर्ग 300 रुपए है । बतौर सुधीर यह सिक्का कभी प्रचलन में नहीं आयेगा इसे एक संग्रहणीय वस्तु की तरह सहेजकर रखने के लिए भारत सरकार की कोलकता टकसाल द्वारा बनाया और बिक्री किया जायेगा ।