
बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा परीक्षा परिणाम में जिले में विज्ञान संकाय में रजनी कुमारी के 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस मौके पर स्वामी दाता श्री रामेश्वरानंद जी,भाजपा नेता रवि शेखर मेघवाल जी, संस्कार स्कूल के चेयरमैन कैप्टन रामकरण भाकर ने सभी बच्चों ने सम्मानित किया । 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 80 प्रतिशत से ऊपर अंक लाने वाले छात्र व छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया गया जिले में विज्ञान संकाय में रजनी कुमारी के 98 प्रतिशत अंक आने पर स्कूल के चेयरमैन द्वारा ग्यारह हजार रुपए का चेक दिया गया । आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत डायरेक्टर श्री सुभाष भाकर द्वारा किया गया| विज्ञान संकाय – रजनी कुमारी – 98 प्रतिशत अंक , रिषभ कुमार सोनी – 93.20 प्रतिशत, ध्रुव सोनी – 90.60 प्रतिशत, आदित्य सोनी – 90.20 प्रतिशत, कृष्णा चौधरी – 88.40 प्रतिशत, कल्पना सिंह – 83.20 प्रतिशत, ज्योति – 83 प्रतिशत, विवेक यादव – 82 प्रतिशत, कला – संकाय – दीक्षा कंवर – 89 प्रतिशत, कुलदीप सिंह सोढा – 86.40 प्रतिशत, हिमानी सोनी – 84.20 प्रतिशत, ख़ुशी कँवर – 84.20 प्रतिशत, तनीषा कँवर – 82.80 प्रतिशत, कीर्ति कँवर – 82.60 प्रतिशत, खुशाल मारू – 82 प्रतिशत, मानमहेंद्र सिंह – 81.80 प्रतिशत, प्रशांत सिंह – 81 प्रतिशत किए। डायरेक्टर श्री सुभाष भाकर ने सफल विद्यार्थियों व अभिभावकों को विद्यालय परंपरा के अनुसार 100 प्रतिशत रिजल्ट रखने की परंपरा का निरंतर निर्वहन करने के लिए बधाई दी एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के मुख्य अतिथियों, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को माला पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर उनका उत्साह वर्धन किया। विद्यालय की प्राचार्यों सुनीता पुरोहित, सीनियर विंग कॉर्डिनेटर पार्वती शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों व अध्यापकों को शानदार रिजल्ट के लिए बधाई दी।