Trending Now

बीकानेर,विप्र फाउंडेशन द्वारा तीन दिवसीय भगवान परशुराम मंत्र जाप संकल्प अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को बीकानेर में हुआ। इस अभियान के अंतर्गत बीकानेर नगर के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य सामूहिक रूप से मंत्र जाप में सहभागी बन रहे हैं और आयोजन के अंतर्गत 1.25 लाख मंत्र जाप का लक्ष्य प्राप्त किया गया ।

विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव भंवर पुरोहित ने भारत-पाकिस्तान के मध्य युद्धविराम की घोषणा और 12 मई को संभावित अंतिम निर्णय पर संतोष व्यक्त करते हुए विश्व शांति एवं सहयोग की भावना से ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि यह आध्यात्मिक संकल्प न केवल धार्मिक साधना का माध्यम है, बल्कि राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का प्रयास भी है।

प्रदेश संरक्षक राजेश चूरा ने मंत्र जाप में संलग्न समस्त कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भगवान परशुराम से शांति, सौहार्द एवं सामाजिक समरसता की प्रार्थना की। विप्र फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल आध्यात्मिक साधना का प्रतीक है, बल्कि राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना को भी प्रकट करता है।

इस संकल्प अभियान में आज भगवान परशुराम की प्रार्थना कर कार्यक्रम को समापन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष धनसुख सारस्वत, जिलाध्यक्ष किशन जाजड़ा, महिला अध्यक्ष चंद्रकला आचार्य, युवा अध्यक्ष  पंकज पीपलवा, प्रदेश संगठन महामंत्री दीपक हर्ष, जिला संगठन महामंत्री अमित व्यास, सूर्य प्रकाश, नरेश पुरोहित एवं अरविंद व्यास सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।

Author