
बीकानेर-भीषण गर्मी में बेज़ुबान पशु पक्षियो क़े लिये जनसहयोग से जल सेवा में अपने तन मन धन से लगातार पांच वर्षो से सहयोग करने वाली बीकानेर की शोसल सेवा में अग्रणी संस्था बीकानेर सेवा योजना इसी वर्ष भी पुरे बेशाख माह में बीकानेर क़े ग्रामीण क्षेत्रो क़े अंदुरुनी क्षेत्रो में वन विभाग क़े कर्मचारियों और अधिकारियो क़े सहयोग से पुनीत कार्य अनवरत जारी हैँ l बीकानेर सेवा योजना क़े अध्यक्ष राजकुमार व्यास ने बताया शुक्रवार को संस्था क़े पदाधिकारियों ने किलचु गांव क़े उत्तराद में लगभग तीन किलोमीटर अनुरूनी वन में गोगोजी मंदिर क़े पास खाली पड़े कुंड, गजलर कुण्डी एवं कोटडी गांव क़े अंदुरुनी एरिया में खाली पड़े सोसर को भरकर प्यासे पशुओं और पक्षियो की प्यास बुझाई l बीकानेर सेवा योजना क़े कर्मठ पदाधिकारी छोटूलाल चुरा क़े सान्निध्य में महावीर सिँह, रमेश जाखड़ किशोर सिँह ने पुनीत कार्य को अंजाम दिया l मिडिया प्रभारी रामकुमार ओझा ने बताया इस पुनीत कार्य में आर्थिक सहयोग संतोष देवी रंगा का रहा l