Trending Now

बीकानेर,माध्यमिक शिक्षा एवं राजस्थान स्टेट ओपन परीक्षा निदेशक आशीष मोदी ने राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। मोदी ने बाड़मेर,बीकानेर,श्रीगंगानगर,फलोदी और जैसलमेर के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र यह निर्देश दिए हैं।

उन्होंने बताया कि राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के मार्च-मई 2025 की परीक्षा 21 अप्रैल से प्रारंभ हुई एवं 20 मई को समाप्त होगी।

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में उत्पन्न हालात को दृष्टिगत रखते हुए यदि किसी जिले में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाओं में कोई व्यवधान अथवा समस्या उत्पन्न होती है, तो सम्बन्धित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी अपने जिले के जिला कलक्टर को बोर्ड की परीक्षाओं से अवगत करवाकर उनके द्वारा दिये गये निर्देशों की पालना सुनिश्चित करें।

जिला कलक्टर द्वारा यदि किसी जिले में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की परीक्षाएं स्थगित की जाती हैं, तो ऐसी स्थिति में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कार्यालय को सूचित करें। जिससे उस जिले के समस्त परीक्षार्थियों को स्थगित हुई परीक्षाओं में आगामी परीक्षा में निशुल्क बैठने का अवसर दिया जा सकेगा। उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।

Author