Trending Now

बीकानेर,बीकानेर में अवैध रूप से बिना नियम के बड़ी मात्रा में लोगों ने अपने घरों के स्थान पर बड़ी मात्रा में मार्केट बना लिए हैं। यहां के क्षेत्र में छोटी-छोटी संकरी गलियों में किसी ने 20 दुकान तो किसी में 30 दुकान किसी ने 10 दुकानें बनाकर अलग-अलग नाम से मार्केट बनाए हुए हैं जिसमें अधिकतर सोने चांदी का काम करने वाले कामगार लोग हैं जो इनकी दुकान किराए पर लेते हैं। हर कामगार को गैस सिलेंडर की जरूरत होती है और साथ ही साथ तेजाब की भी। 7 मई 2025 को हुए हादसे में भी नियमों की धज्जियां उड़ा कर बनाया गया मार्केट ही था जो अभी तक 9 जनों की मृत्यु का कारण बना हुआ है। इस हादसे में लग-भग नव व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं कुछ घायल हैं जिनका उपचार चल रहा है। मैं आपको इस क्षेत्र से अवगत कराना चाहता हूं कि आप इस क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करवाने का आदेश दें और अवैध रूप से बने मार्केट (कटलों) को हटवांये और इन पर कार्यवाही भी करें साथ ही साथ इस क्षेत्र में ही बड़ी मात्रा में सोने चांदी को फिल्टर करने का कार्य चल रहा है जो बहुत घातक है यहां भी बहुत सी कमियां सामने आएगी! अगर इन सब की जांच सही ढंग से ना हुई तो भविष्य में बड़ा हादसा होने का डर सामने दिख रहा है। इन 20 वर्षों में यहां लगभग 20-25 मार्केट बन चुके हैं जिससे लोग अच्छी कमाई करते हैं लेकिन नियमों का ध्यान बिल्कुल भी नहीं रखते। तत्काल इस क्षेत्र में आदेश दे ताकि यहां सही ढंग से जांच हो सके। इस क्षेत्र में बड़ी मात्रा में सोने चांदी का व्यवसाय कई वर्षों से निरंतर चल रहा है लेकिन किसी प्रकार की कोई जांच नहीं होती है, होती भी हे तो सिर्फ कागजों में,हर एक दुकान पर सभी प्रकार के नियम लागू होते हैं और सोने चांदी के काम से जुड़ी विभिन्न प्रकार की यहां दुकान है जिनकी जांच तो अतीआवश्यक है नहीं तो भविष्य में फिर ऐसे दुखद हादसे देखने को मिलेंगे।निवेदक-पूर्व पहलवान महावीर कुमार सहदेव प्रदेशाध्यक्ष अखिल भारतीय माल्हा भारोत्तोलन संघ,प्रदेश इकाई-बीकानेर

Author