Trending Now

बीकानेर,भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई 1999 को  डॉ इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में की गई । भारत तिब्बत सहयोग मंच अपना 26 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना रहा है। इसके अंतर्गत बीकानेर मुख्य कार्यकारिणी, युवा विभाग और महिला विभाग बढ़ चढ़कर सक्रिय भूमिका निभा रहा है ।

बीकानेर की कार्यकारिणी ने 5 मई 2025 को संगोष्ठी का जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी के नेतृत्व में आयोजन किया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में बीकानेर के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र  रहे।

संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य तिब्बत की स्वतंत्रता और कैलाश मानसरोवर की मुक्ति के लिए जन जागृति करना था। सर्वप्रथम मंच के बीकानेर के जिला अध्यक्ष दिलीप पुरी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच की स्थापना 5 मई 1999 को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नगर में वरिष्ठ प्रचारक माननीय डॉक्टर इंद्रेश कुमार जी के मार्गदर्शन में की गई थी और तभी से यह संगठन कैलाश मानसरोवर की मुक्ति और तिब्बत की स्वतंत्रता का पक्षधर रहा है । इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र ने कहा कि भारत तिब्बत सहयोग मंच परस्पर सांस्कृतिक संबंधों के संवर्ध्दन के लिए प्रयासरत है। साथ ही चीन की साम्राज्यवादी और विस्तारवादी नीति का सक्रिय रूप से विरोध कर रहा है। साथ ही मुख्य वक्ता ने पहलगाम हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि आज पाकिस्तान की आतंकवादी नीति और चीन की विस्तारवादी नीति वैश्विक स्तर पर नासूर बन गई है। संगोष्ठी में राष्ट्रीय पदाधिकारी सुधा आचार्य, राष्ट्रीय सहसंयोजक, प्रकृति संरक्षण प्रकोष्ठ ने तिब्बत की आजादी सहित भारत की सुरक्षा का विषय गंभीर रूप से उठाया। सुधा आचार्य ने कहा कि पुर्व की सरकारों की गलतियों के कारण आज हमारा कैलाश मानसरोवर और तिब्बत चीन के अधिनस्थ है। चीन से इसको मुक्त करवाने के लिए हम सबको संकल्पित होना होगा। मंच के बीकानेर इकाई के युवा विभाग के जिला अध्यक्ष मुकेश बन ने समस्त आगंतुको का आभार व्यक्त करते हुए कैलाश मानसरोवर की मुक्ति हेतु शपथ दिलाई । इस कार्यक्रम में मंच के अन्य पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुरेश साध, श्रवण सिंह बिश्नोई, महामंत्री हरीश भोजक सहित माल सिंह राजपुरोहित, राजेश रामावत, हिमांशु महात्मा, देवेंद्र पुरी, मुरली खटोड़, पवन सुथार, जुगल साध, जयकुमार कंसारा, पवन दान चारण, प्रदीप स्वामी जय भाटिया, भगवती प्रसाद गौड़, नरसिंह सेवग, तेज बहादुर और अन्य गणमान्य जन रहे।
इसी मंच के महिला विभाग के जिला अध्यक्ष राजश्री कच्छावा के नेतृत्व में सर्वप्रथम बीकानेर के उपनगर गंगाशहर स्थित नंदी गौशाला में निराश्रित पशुओं को हरा चारा और गुड़ खिलाया गया। इसी के साथ मवेशियों के लिए सुदूर गोचर में पानी के टैंकर की व्यवस्था की गई और स्थानीय विद्यालय में छात्र-छात्राओं को भारत तिब्बत सहयोग मंच के उद्देश्य और नीति नीति से अवगत कराने हेतु संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें राजश्री और उनकी टोली के सभी सदस्यों द्वारा चीनी सम्मान का बहिष्कार कर स्वदेशी अपनाने का आहान किया गया। इस अवसर पर राजश्री ने बताया कि भारत की सुरक्षा और पर्यावरण की रक्षा को लेकर यह मंच 26 वर्षों से सतत प्रयासरत है। इस अवसर पर रेखा दैय्या, पुष्पा राजपुरोहित, मंजू तंवर, पुष्पा पुगलिया, दुर्गा सोलंकी सोनिया बोथरा, मीमांसा कच्छावा सहित अन्य महिला कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Author