Trending Now

बीकानेर, 6 मई। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, कृषि अनुसंधान केंद्र द्वारा किसानों को देसी कपास, बी टी कपास तथा अमेरिकी कपास की बुवाई के लिए उचित समय बताते हुए बुवाई करने की एडवाइजरी जारी की गई है। इस संबंध में जारी सलाह के अनुसार
देशी कपास की प्रचलित किस्म आरजी 8, आर जी 18, राज डी एच 9, एचडी 123 तथा आर जी 542 किस्में हैं। देसी कपास की बुवाई के लिए 3 किलोग्राम प्रति बीघा उपयुक्त है। बीटी कपास की बुवाई के लिए भी यह उचित समय है। 15 मई तक बुवाई करने से फसल में गुलाबी सुडी का प्रकोप कम हो सकता है .बीटी कपास के खेत की परिधि पर इस किस्म की नॉन बी टी सौकर रिफ्यूजिया की बुवाई आवश्यक रूप से करें। बीटी कपास के बीज दर 450 ग्राम प्रति बीघा रखें ।अमेरिकी कपास की बुवाई मई के पहले सप्ताह से शुरू हो गई है। खेत की तैयारी के लिए एक गहरी जुताई मिट्टी पलटने वाले हल से अथवा दो-तीन जुताई कल्टीवेटर से करनी चाहिए। साथ ही खेत की तैयारी के लिए 30 35 क्विंटल गोबर प्रति का बीघा प्रयोग किया जा सकता है। मौसम विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार अगले 5 दिनों में पूर्वी दक्षिणी पूर्वी, दक्षिणी पश्चिमी और दक्षिण पश्चिम दिशा से तेज गति से हवाएं बहुत कम सापेक्ष आर्द्रता के साथ चलने की संभावना जताई गई है।इसके मध्य नजर सरसों , गेहूं, चना,जौ, मैथी, इसबगोल, जीरा की उपज को वायुरोधी भंडारित करने की सलाह दी गई है।

Author