
बीकानेर,जयपुर,ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी की विभिन्न टीमों द्वारा कार्रवाई करते हुये आरोपी जयकृष्ण पटेल, वर्तमान विधायक बागीदौरा बांसवाडा राजस्थान एवं दलाल विजय कुमार पटेल को 20,00,000/- रूपये रिश्वत के रूप में प्राप्त करते हुए रंगे हाथो लेते पकड़ा।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि रविन्द्र कुमार पुत्र राम निवास मीना द्वारा शिकायत दी गई कि विधायक बागीदौरा जयकृष्ण पटेल द्वारा हमारे पर अवैध खनन का आरोप लगाकर विधानसभा में बार बार प्रश्न लगाकर हमारे उपर दबाव बनाकर रिश्वत राशि की मांग कर रहे है।
जिस पर एसीबी इन्टेलीजेंस जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस द्वितीय राहुल कोटोकी के सुपरविजन में एसीबी इन्टेलीजेंस जयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु के नेतृत्व में सरोज धायल पुलिस निरीक्षक द्वारा शिकायत का सत्यापन किया गया जिसमें आरोपी द्वारा दो करोड़ की रिश्वत की मांग किया जाना पाया गया तथा उक्त रिश्वत राशि किस्तो में देने हेतु आरोपी द्वारा दबाव बनाया गया, जिसके क्रम में आज रिश्वत मांग अनुरूप बीस लाख रूपये लेने हेतु आरोपी श्री जयकृष्ण पटेल आज जयपुर आये थे, जिस पर ट्रैप कार्यवाही की जाकर आरोपी जयकृष्ण पटेल वर्तमान विधायक बागीदौरा बांसवाडा राजस्थान व दलाल विजय कुमार को परिवादी से 2000000/- रूपये की रिश्वत प्राप्त करने पर गिरफ्तार किया गया। ट्रैप कार्यवाही जारी है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में ए.सी.बी. की विभिन्न टीमों द्वारा आरोपी के ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। मामले में एसीबी द्वारा आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित करने के प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा