Trending Now

श्रीडूंगरगढ़,बीकानेर,महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास विकास समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य की अध्यक्षता में छात्रावास में आयोजित की गई । बैठक में मंत्री सुशील सेरडिया ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए निर्माण कार्यो की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसकी समीक्षा की गई । बालिका छात्रावास में 5.51 लाख की लागत से स्वर्गीय लिछमा देवी तरड़ एवं स्वर्गीय ताजुराम जी तरड़ आड़सर की स्मृति में उनके पुत्र नेमाराम तरड़ द्वारा रशोईघर निर्माण एवं 5.01 लाख की लागत से स्वर्गीय ऊमी देवी तरड़ एवं स्वर्गीय गणपतराम तरड़ आड़सर की स्मृति में उनके पुत्र मोडाराम तरड़ द्वारा बड़ा कमरा निर्माण की घोषणा की गई । फूसाराम पुत्र स्वर्गीय लाखुराम कुलड़िया माणकरासर के 101वें जन्मदिवस के अवसर पर उनके पुत्रों रेवंतराम (पूर्व पंचायत समिति सदस्य) जैसाराम, मोहनलाल द्वारा आर्थिक सहयोग की घोषणा की गई । बैठक में एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने दानदाता परिवारों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वर्तमान समय में समाज एवं युवा कर्मा बाई जैसी संत से पूर्ण समर्पण के साथ कर्म की सीख ले । आज समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जरूरत है कि सभी पूर्ण समर्पण के साथ सहभागी बने ।आज हमारी टीम पूर्ण समर्पण के साथ अल्प समय में शिक्षा व्यवस्था एवं सुविधाएं विकसित करने के लिए प्रयत्नशील है, जिसमें दानदाताओं की बड़ी भूमिका है । बैठक में छात्रावास में अध्ययनरत छात्रों को सामाजिक सरोकार के कार्यों में समय समय पर भागीदारी हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया । बैठक में तुलछीराम गोदारा, लक्ष्मणराम खिलेरी, सोहन गोदारा, मोहनलाल कुलड़िया ने भी अपने विचार रखे । बैठक में मोडाराम तरड़, नेमाराम तरड़, पूनम नेण, रेवंतराम कुलड़िया, हरिराम सारण, गोपाल खिलेरी, तिलोकाराम तरड़, जयलाल नेण, जैसाराम कुलड़िया, रेवंतराम सहू, गोपाल तरड़, कुशाल तरड़, श्रवण तरड़, मनोज बाना, हनुमान महिया, रामप्रताप तरड़, हरलाल भाम्भू, श्यामसिंह सारण, हरिराम पुनियाँ आदि उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Author