Trending Now

बीकानेर,बीछवाल थाना क्षेत्र स्थित कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर में बलात्कार का मामला सामने आया है। घटना 30 अप्रेल की रात की बताई जा रही है। 30 की रात को एक मजदूर की नाबालिग बेटी के साथ यह घटना हुई है। मामले में मुक्ताप्रसाद थाना पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। आरोपी मासूम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच कर रहे सीओ सिटी श्रवण दास संत के अनुसार आरोपी मूल रूप से राजगढ़ का है, वर्तमान में बीकानेर में किराए पर रहता है।‌उसने 2023 में जेईई की परीक्षा दी, असफल हुआ तो फ्लिपकार्ट का डिलीवरी बॉय बन गया। 14 वर्षीय पीड़िता से आरोपी की फोन पर बात हुई थी। आरोप है कि आरोपी पीड़िता को मुक्ताप्रसाद थाना क्षेत्र से लेकर गया। गांधी कॉलोनी स्थित पुलिस क्वार्टर में ले जाकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। बच्ची को ब्लीडिंग हुई तो उसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। अब तक की जांच में पता चला है कि जिस पुलिस क्वार्टर में घटना हुई, वह बज्जू थाने के एक कांस्टेबल का है। कांस्टेबल का बेटा व आरोपी मित्र हैं। जब कांस्टेबल का बेटा झुंझुनूं अपने गांव गया तो क्वार्टर की सार संभाल के लिए क्वार्टर की चाबी देकर गया। अभी तक अन्य किसी की भूमिका सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Author