
बीकानेर,लूणकरणसर,1 मई श्रमिक दिवस पर आयोजित विधिक जागरूकता शिविर कार्यक्रम में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिक दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर में बोलते हुए पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने कहा कि श्रम ही सम्मान है,श्रमिक ही राष्ट्र की असली रीढ़ हैं, विश्व श्रमिक दिवस पर बोलते हुए कहा कि बिना श्रमिक के किसी भी देश के विकास की कल्पना भी नहीं की जा सकती है हम सब मिलकर श्रमिकों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य करते रहने की दिशा में आगे बढ़ें उन्होंने कहा कि श्रमिकों को सरकार की समस्त योजनाओं की जानकारी रखते हुए उसका लाभ उठाना चाहिए।
पैनल सदस्य पुष्पेंद्र चौधरी ने कहा कि मजदूर हितों के लिए प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं श्रमिक अपने श्रमिक कार्ड अवश्य बनाए इस दौरान अनेक जगहों पर श्रमिक कल्याण हेतु जानकारियां प्रदान की गई।