
बीकानेर,एमएस कॉलेज की कैडेट मनस्वी भोजक के गणतंत्र दिवस परेड से लोटने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस और CTO ऋचा मेहता ने कैडेट का सम्मान किया। और साथ ही मनस्वी भोजक को सीनियर अंडर ऑफिसर, जयश्री राजवी, खुशाली मेहरा को अंडर ऑफिसर, भूमिका जोशी, विजयश्री, हर्षिता को सार्जेंट, रितिका, निकिता, अर्चना को कॉरप्रल, मनीषा, वसुंधरा को लांस कॉरप्रल रैंक मिली। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने कैडेट्स का मनोबल बढ़ाया। प्रधानाचार्य ने बताया कि वह भी डूंगर कॉलेज के पुर्व एनसीसी कैडेट रहे हैं। प्रधानाचार्य ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि और अधिक संख्या में कैडेट्स RDC,TSC कैंप में भाग ले। जिससे वह अपने कॉलेज का नाम रोशन कर सके। प्रधानाचार्य ने कहा कि कॉलेज में हॉर्स राइडिंग विंग की भी शुरुआत की जाएगी।जिससे Ms कॉलेज की NCC में और सुधार हो सके।