
बीकानेर,गुरु अर्जन दास सत्संग भवन एवं रूद्र हनुमान सेवा समिति द्वारा बीकानेर नगर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। इस महापर्व के उपलक्ष में संस्था द्वारा पब्लिक पार्क परिसर में राहगीरों के लिए पतंगे एवं मैंगो ज्यूस का वितरण किया गया। गुरु अर्जुन दास द्वारा 538वे बीकानेर नगर स्थापना दिवस एवं अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं देते हुए इसका महत्व बताते हुए कहां गया कि “बीकानेर के लिए यह दिन बहुत ही ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण दिन है। जो कि अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाता है।यह दिन बीकानेर के संस्थापक राव बीकाजी की याद में मनाया जाता है।अक्षय तृतीया के दिन ही हयग्रीव,परशुराम और नर नारायण जैसे भगवान के अवतार प्रकट हुए थे। अक्षय तृतीया के दिन ब्रह्मा एवं विष्णु इन दो देवताओं का सम्मिलित तत्व पृथ्वी पर आता है जिससे पृथ्वी की सात्विकता दस प्रतिशत तक बढ़ जाती है। इस सात्विकता का लाभ लेने के लिए इस दिन स्नान, ध्यान, दान, भागवत पूजन, जपतप, हवन और पितृ तर्पण करना चाहिए। ऐसा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है और आध्यात्मिक लाभ भी मिलता है।” कार्यक्रम में अभिषेक गुप्ता, उषा गुप्ता, गोविंद अग्रवाल, बसंत किराडू, हिमांशु किराडू, वैभव, हिमांशु, मयंक व अन्यजन उपस्थित रहे। उषा गुप्ता द्वारा बताया गया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी बीकानेर स्थापना दिवस सेवा कार्य कर यादगार रहा।