
बीकानेर,पहलगाम में हुए आंतकी हमले को भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इसे कायरता की निशानी बताया पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर कायरता दिखाने वाले आतंकियों ने इंसानियत का गला घोंट दिया साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला मानवता पर एक काला धब्बा है यह सिर्फ़ एक जगह पर हमला नहीं है बल्कि भारत की आत्मा पर एक घाव है। भाजपा नेता नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, कुणाल कोचर, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, इंद्रा व्यास ने भी दुख जताया।