
बीकानेर,जिला पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे साईबर अपराधों की रोकथाम अभियान के तहत साईबर ठगी करने वाले अन्तर्राज्जीय संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो जनों को दबोचा है। पुलिस ने आरसीपी कॉलोनी हॉल बीकाजी फैक्ट्री के पीछे रहने वाले 33 वर्षीय लक्ष्मण सिंह व पारवा नोखा के 23 वर्षीय श्याम सुन्दर राहड़ को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में आरपीएस खान मोहम्मद,पुलिस निरीक्षक रमेश सर्वटा,उप निरीक्षक विशु वर्मा,कानि सुभाष,महेन्द्र,महेश,सुभाष,श्रीराम,मनोज,सीताराम,प्रदीप,रविन्द्र व जयपाल शामिल रहे।
पूछताछ के दौरान सामने आया है कि ये दोनों लोगों की ठगी की रकम का दस प्रतिशत के हिसाब से कमीशन देकर अकाउण्ट लेकर उनके अकाउण्टों में लाखों रूपये फ्रॉड की राशि डालकर एमटीमए व चैक से विड्राल करवा लेते है। जिन्होंने विभिन्न राज्यों के लोगों के साथ एक करोड़ रूपये की ठगी की जा चुकी है।