Trending Now

बीकानेर,शहर के मुक्ता प्रसाद थाना एक साथ चार बाईक जलकर राख हो गई। जानकारी मिली है कि सामुदायिक भवन के पास एक मकान में चल रही लाइब्रेरी में छज्जे का कार्य करवाते समय लोहे की बेल्डिंग से निकली आग की चिन्गारी ने इन बाइकों को चपेट में ले लिया और देखते ही देखते ये चारों बाइक्स जलकर राख हो गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से एक बारगी खलबली मच गई। आसपास के लोगों ने अपने स्तर पर आग पर काबू का प्रयास किया। लेकिन तब तक ये चारों बाइक्स जल चुकी थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। गनीमत रही कि किसी प्रकार का बड़ा हादसा नहीं हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लाइब्रेरी में पढऩे आने वाले युवकों की ये बाइक्स बताई जा रही है।

Author