
बीकानेर,हिंदुस्तान के राज्य जम्मू एवं कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में कायरतापूर्वक आतंकवादियों ने विभिन्न राज्यों के पर्यटकों पर आतंकवादी हमला करके घिनौना कृत्य किया। इस घटना में स्वर्ग को प्राप्त हुए देशवासियों के लिए लक्ष्मीनाथ भक्त मंडल की ओर से मंदिर परिसर में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। नगर सेठ से प्रार्थना की गई दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दे इस नापाक और दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी से प्रार्थना की गई। तथा परिवार को यह दुख झेलने की क्षमता प्रदान करें। श्रद्धांजलि सभा में लक्ष्मी नारायण जी सोनी कैलाश सोनी अविनाश व्यास राजेंद्र पंवार सुनील बोड़ा श्रीमती अंजू आजाद पुरोहित व अन्य नियमित भजन गायक ने नम आंखो से शोक व्यक्त किया।