
बीकानेर,शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि ग्राम विकास के निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिली तो पैसा बीडीओ, एईएन, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी की निजी संपत्ति से वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गड़बड़ी के 80 फीसदी मामलों में केवल सरपंच को ही दोषी ठहरा दिया जाता है। जबकि अन्य कार्मिक भी इसके लिए जिम्मेदार होते हैं। लिहाजा निर्माण कार्यों में गड़बड़ी मिलने पर निर्माण कार्य से जुड़ी पूरी चैन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दिलावर गुरुवार शाम जिला परिषद में पंचायती राज से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता की हित में जितनी भी योजनाएं है उनका लाभ जनता को समय पर मिले। दिलावर ने पट्टा वितरण में अच्छा कार्य करने पर सीईओ जिला परिषद श्री सोहन लाल को बधाई दी।
मॉडल विलेज केवल कागजों में ही ना हो, हकीकत में प्रत्येक गांव में स्वच्छता दिखे
बैठक में दिलावर ने कहा कि रायसर, उदासर और नौरंगदेसर गांव में विजिट के दौरान उन्हें सफाई नहीं मिली। लिहाजा इन तीनों गांवों के ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। उन्होने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का मतलब ही है कि प्रत्येक गांव में स्वच्छता दिखे, प्रत्येक गांव में घर-घर कचरा उठाने वाली गाड़ी रोज आए, नालियां रोज साफ हों, रोज झाड़ू लगे। उन्होंने कहा कि तीन महीने बाद वो किसी भी गांव में विजिट कर सकते हैं, सफाई नहीं मिली तो सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि नियोक्ता की जिम्मेदारी है कि गांवों में सफाई कार्मिकों को अर्ध कुशल मजदूर के रूप में पूरा वेतन मिले।
शिक्षा और पंचायती राज विभाग मिलकर एक माह में लगाएंगे 25 करोड़ पौधे
दिलावर ने कहा कि शिक्षा और पंचायती राज विभाग मिलकर एक माह में 25 करोड़ पौधे लगाएंगे। मनरेगा के 2 लाख 84 हजार जॉब कार्ड धारी व्यक्ति प्रति दिन 10 पौधे और पंचायती राज विभाग का प्रत्येक कार्मिक 25 पौधे प्रतिदिन एक माह तक लगाएंगे। उन्होने बताया कि स्वच्छ रहने के लिए किसी भी देश में 422 पेड़ प्रति व्यक्ति होने चाहिए। लेकिन भारत में यह संख्या 28 पेड़ प्रति व्यक्ति और राजस्थान में यह 25 पेड़ प्रति व्यक्ति है। स्वस्थ रहने के लिए हमें लंबी छलांग लगानी होगी।
जिले में एक भी घर कच्चा ना रहे, 30 अप्रैल से पहले लोगों को करें जागृत
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में एक भी घर कच्चा ना रहे। इसको लेकर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी से ये सर्टिफिकेट जरूर ले लें कि उसकी ग्राम पंचायत में कोई कच्चा घर नहीं बचा। उन्होने कहा कि 30 अप्रैल तक पोर्टल खुला है लिहाजा कोई भी कच्चे मकान में रहता हो तो वह ईमित्र पर जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना में अप्लाई कर दे।
पंचायती राज के अधिकारी महीने में चार दिन गांव में करेंगे रात्रि विश्राम दिलावर ने कहा कि पंचायती राज विभाग के अधिकारी महीने में चार दिन गांव में रात्रि विश्राम करेंगे। वे शाम 6 से सुबह 6 बजे तक गांव में रहेंगे और वहां की बिजली, पानी, चिकित्सा, ग्रामीण विकास की समस्याओं से रूबरू होंगे। इससे पूर्व एसीईओ पंचायती राज ऋतु राज महला, एसीईओ ग्रामीण विकास और अतिरिक्त मुख्य अभियंता वाटरशैड भूप सिंह ने ग्रामीण विकास से संबंधित योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कार्यक्रम में खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ विधायक तारा चंद सारस्वत, जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि, सीईओ जिला परिषद सोहनलाल, पंचायत समिति बीकानेर प्रधान राजकुमार
कस्वां, लूणकरणसर प्रधान कानाराम समेत ग्रामीण विकास व पंचायती राज विभाग के सभी अधिकारीगण व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।