
बीकानेर ,23-24 अप्रैल 2025 को जयपुर में आयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस कार्यक्रम के तीसरे चरण में चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के ज़िला स्तरीय अधिकारियों का आमुखीकरण हॉटल सरोवर पॉर्टिक्कोमें हुआ । तीसरे चरण में राजस्थान के शेष रहे 12 जिलों को शामिल किया जिससे यह कार्यक्रम राजस्थान के सभी जिलों में संचालित होगा । दो दिवसीय आमुखीकरण में scert उदयपुर से उपनिदेशक कमलेन्द्र राणावत व आभा शर्मा ने स्कूल हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम की उपयोगिता बताई । चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ एसएस राणावत ने चिकित्सा विभाग की इस कार्यक्रम में उपयोगिता बताई । इस आमुखीकरण में तीसरे चरण में चयनित जिलों के मुख्य ज़िला शिक्षा अधिकारी, डाइट प्राचार्य, आरसीएचओ आदि ने भाग लिया ।इस आमुखीकरण में बीकानेर ज़िले की तरफ से ज़िला कॉर्डिनेटर द्वारका प्रसाद सुथार ने ज़िले की बेस्ट प्रैक्टिस का प्रस्तुतीकरण दिया जिससे बीकानेर जिले को इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु राज्य स्तर पर सम्मानित किया।दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण में राज्य संदर्भ व्यक्ति राजीव गौतम बीकानेर ने प्रशिक्षक के रूप में बीकानेर का प्रतिनिधित्व किया। इस कार्यक्रम का सयोंजन यूएनएफए की स्टेट कॉर्डिनेटर ललिता आमेट एवं अरविंद सिंघल ने किया।