Trending Now

बीकानेर,शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गुरुवार को जिला मुख्यालय की विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण किया। शिक्षा मंत्री सबसे पहले हल्दीराम राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर पहुंचे। उन्होंने यहां पौधारोपण किया तथा विभिन्न कक्षा कक्षों का अवलोकन किया। उन्होंने महारानी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बने हल्दीराम बॉस्केटबॉल सिंथेटिक कोर्ट देखा। बॉस्केटबॉल की बालिकाओं की टीम से मुलाकात करते हुए बेटियों की हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि बेटियां पूरे मनोयोग से प्रेक्टिस करें और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करें। राज्य सरकार की ओर से खेल संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने यहां वर्चुअल रियलिटी लेबोरेट्री का अवलोकन भी किया तथा इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना। उन्होंने हल्दीराम एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा शहरी क्षेत्र की स्कूलों में करवाए गए कार्यों की सराहना की तथा ट्रस्ट प्रतिनिधि रमेश अग्रवाल को शुभकामनाएं दी। शिक्षा मंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरुद्वारा रानी बाजार का निरीक्षण भी किया। उन्होंने सभी स्कूलों में व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए। सभी स्कूलों में शिक्षा मंत्री का अभिनंदन किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि साथ रहे।

Author